Teachers Day 2023: चंडीगढ़ में आज राज्य पुरस्कार जीतने वाले 15 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1856238

Teachers Day 2023: चंडीगढ़ में आज राज्य पुरस्कार जीतने वाले 15 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Chandigarh Teachers Day 2023: प्रत्येक राज्य पुरस्कार विजेता को 31000/- रुपये और प्रशस्ति प्रमाण पत्र पुरस्कार विजेता को 11000/- रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

Teachers Day 2023: चंडीगढ़ में आज राज्य पुरस्कार जीतने वाले 15 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Chandigarh Teachers Day 2023, State Awardee honoured News in Hindi: आज यानी मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा शिक्षा विभाग और सहायता प्राप्त/निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में कार्यरत 15 राज्य पुरस्कार जीतने वाले शिक्षकों को नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रत्येक राज्य पुरस्कार विजेता को 31000/- रुपये और प्रशस्ति प्रमाण पत्र पुरस्कार विजेता को 11000/- रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

गौरतलब है कि अवॉर्ड पाने वाले टीचर्स में 18 गवर्नमेंट स्कूलों, 5 प्राइवेट स्कूलों और एक एडिड स्कूल से है. वहीं इस बार ईनाम राशि को भी बढ़ा दिया गया है. स्टेट अवॉर्डीज को मेडल और सर्टिफिकेट के साथ 31-31 हजार रुपए तो कमेंडेशन सर्टिफिकेट अवॉर्डीज को सर्टिफिकेट के साथ 11-11 हजार रुपए से नवाजा गया, जबकि पहले यह ईनाम राशि 21 हजार और 5 हजार रुपए हुआ करती थी.

Chandigarh State Awardee Teachers:

नाम  स्कूल का नाम श्रेणी 
भवनीत कौर जीएमएसएसएस-16  प्रिंसिपल
सरवजीत कौर जीएमएसएसएस-16   लेक्चरर 
शशि कुमार जीएसएसएस-एमएमटी  टीजीटी
सतिंदर कौर जीएमएसएसएस-16 टीजीटी
योगिता खन्ना जीएमएसएसएस-16  टीजीटी
यमुना नेगी जीएमएसएसएस-39/सी  टीजीटी
पूनम कपूर जीएमएसएसएस-10  एनटीटी/जेबीटी
मनिका शर्मा जीएमएचएस-48  एनटीटी/जेबीटी
राजीक कुमार, प्रिंसिपल जीएमएसएसएस-22/ए  डेप्युटेशनिस्ट 
रेखी रानी, पीजीटी जीजीएमएसएसएस-20  डेप्युटेशनिस्ट
अंजू नरूला, पीजीटी जीएमएसएसएस-35/डी  डेप्युटेशनिस्ट
मोनिका चावल, प्रिंसिपल सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी सेक्टर-44 सरकारी सहायता प्राप्त/निजी मान्यता प्राप्त स्कूल
हनी चितकारा, प्रिंसिपल चितकारा आईएनटी, सेक्टर-25 सरकारी सहायता प्राप्त/निजी मान्यता प्राप्त स्कूल
कुलजीत कौर सोढ़ी, पीजीटी इंस्टीट्यूट फॉर ब्लाइंड, सेक्टर-26 सरकारी सहायता प्राप्त/निजी मान्यता प्राप्त स्कूल
मोनिका शर्मा, पीआरटी सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-26 सरकारी सहायता प्राप्त/निजी मान्यता प्राप्त स्कूल

Chandigarh Commendation Certificate Awardee Teachers:

नाम  स्कूल का नाम  श्रेणी 
बीना रानी जीएमएसएसएस-20/बी  प्रिंसिपल
दर्शनजीत कौर जीएमएचएस-16  प्रमुख
संगीता रानी जीजीएमएसएसएस-18  लेक्चरर
हेमलता मल्होत्रा जीएमएसएसएस-21 टीजीटी
शिखा शर्मा जीएमएचएस-49 टीजीटी
सारिका, पीजीटी जीएमएसएसएस-16 डेप्युटेशनिस्ट
सलोनी ब्रुटा, जेबीटी जीएसएसएस-45/ए डेप्युटेशनिस्ट
शालू खोसला, टीजीटी गुरुकुल ग्लोबल स्कूल सरकारी सहायता प्राप्त/निजी मान्यता प्राप्त स्कूल
नलिनी अजय, पीआरटी सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-26 सरकारी सहायता प्राप्त/निजी मान्यता प्राप्त स्कूल

यह भी पढ़ें: Chandigarh News: नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 372 जिलों में 'सबसे सक्रिय' चंडीगढ़! 

यह भी पढ़ें: Who is Shweta Sharda? जानिए मिस दिवा यूनिवर्स 2023 का खिताब जीतने वाली चंडीगढ़ की श्वेता शारदा के बारे में कुछ ख़ास बातें

(For more news apart from Chandigarh Teachers Day 2023, State Awardee to be honoured News in Hindi, stay tuned to Zee PHH)

Trending news