Chandigarh Club Election 2024: चंडीगढ़ क्लब शहर का सबसे पुराना क्लब है. इस क्लब के मौजूदा सदस्यों की संख्या करीब साढ़े आठ हजार है इनमें वोटिंग का अधिकार 7300 मेंबर्स के पास है इनमें शहर के बड़े व्यवसायी, ब्यूरोक्रेट, राजनेता से लेकर बड़े अधिकारी शामिल हैं.
Trending Photos
Chandigarh Club Election 2024: चंडीगढ़ क्लब के चुनाव के नतीजे आज आ जाएंगे। दरअसल बीते दिन कुल 7,441 मतों में से 3,292 मत डाले गए, जिनमें 164 महिलाएं, 1,157 वरिष्ठ नागरिक और लगभग 1,971 सामान्य वर्ग के सदस्य शामिल थे. हालांकि, लंबी कतारों, धीमे यातायात और पार्किंग की असुविधा के कारण कई वरिष्ठ नागरिक मतदान नहीं कर सके. आज 17 नवंबर को दोपहर तक चण्डीगढ़ क्लब के नतीजे आ जाएंगे.
उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों अनुराग चोपड़ा और एडवोकेट करण नंदा के बीच हाथापाई हुई व नंदा ने चोपड़ा का गला तक पकड़ लिया. सूत्रों ने बताया कि एडवोकेट करण नंदा और पूर्व मेयर रविंदर पाली के बीच फर्जी मतदाताओं के आरोपों को लेकर तीखी बहस भी हुई। इन घटनाओं के बावजूद कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई और चुनाव प्रक्रिया बिना किसी बड़ी रुकावट के जारी रही.
एग्जिट पोल
चुनाव रणनीतिकार डॉ. सचिन गोयल ने बताया कि उनके एग्जिट पोल (Chandigarh Club Election 2024) के मुताबिक प्रधान पद के उम्मीदवार नरेश चौधरी मजबूत स्थिति में हैं, जबकि सुनील खन्ना दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे उम्मीदवार रणमीत सिंह चहल को सीमित समर्थन मिलता दिखा। उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में अनुराग अग्रवाल, अनुराग चोपड़ा व कारण वीर नंदा आगे दिख रहे हैं.
क्लब के प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवार (Chandigarh Club Election 2024) आमने-सामने हैं. तीनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बार प्रधान पद के लिए सुनील खन्ना, रनमीत सिंह चहल और नरेश चौधरी मैदान में हैं। 17 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी.