Jaipur News: जयपुर RTO द्वितीय में समय से पहले कार्मिकों का रोस्टर कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र में किया गया बदलाव
Advertisement
Article Detail0/zeeodisha/odisha1911412

Jaipur News: जयपुर RTO द्वितीय में समय से पहले कार्मिकों का रोस्टर कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र में किया गया बदलाव

Jaipur latest News: जयपुर के विद्याधर नगर स्थित आरटीओ द्वितीय कार्यालय में कार्मिकों के कार्य क्षेत्र में समय से पहले बदलाव किया गया है. यू तो लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव यानी रोस्टर केवल 1अप्रैल को किया जाता है. लेकिन आरटीओ द्वितीय धर्मेन्द्र चौधरी ने यह रोस्टर 6 अक्टूबर को जारी किया है.

 

Jaipur News: जयपुर RTO द्वितीय में समय से पहले कार्मिकों का रोस्टर कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र में किया गया बदलाव

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर के विद्याधर नगर स्थित आरटीओ द्वितीय कार्यालय में कार्मिकों के कार्य क्षेत्र में समय से पहले बदलाव किया गया है. जिसमें लिपिक संवर्ग के 13 कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है. यू तो लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव यानी रोस्टर केवल 1 अप्रैल को किया जाता है. लेकिन आरटीओ द्वितीय धर्मेन्द्र चौंधरी ने इस बार रोस्टर 6 अक्टूबर को जारी किया है.
 
जिसके तहत लिपिक संवर्ग के सभी कर्मचारियों की सीट बदलने के साथ-साथ उनके एसोसिएट के रूप में कार्यरत सूचना सहायकों और प्रोग्रामर का कार्य क्षेत्र भी बदला गया है. आरटीओ में पदस्थापित अनिल कूलवाल, सुरेश यादव, निखिल सोनी आदि सभी कर्मचारियों की सीट बदल दी गई है. आपको बता दे कि 3 लेखा सेंवा के कार्मिकों को कार्य दिया गया है. 

नए बदलाव के अनुसार जयपुर RTO द्वितीय में कार्मिकों के कार्य क्षेत्र कुछ इस प्रकार से हैं. कैलाशचंद शर्मा को भार वाहनों की कर गणना, स्थापना शाखा सरदारमल यादव को यात्री वाहनों की कर गणना, विक्रम मीना को ट्रेड की कर गणना, डीलर्स से राजस्व वसूली  प्रशांत चौधरी को वेतन, बिल आहरण, वितरण, NT कर गणना  नीलेश सिंह को वाहन-सारथी पोर्टल ID मेंटेन, परमिट इनवार्ड, अनिल कूलवाल को संस्थापन शाखा, भार वाहन नवीन पंजीयन, निखिल सोनी को दुपहिया नए पंजीयन, नवीनीकरण, हाईपोथिकेशन, हेमपाल को NT चौपहिया हस्तांतरण, नवीनीकरण, हाईपोथिकेशन, रामावतार यादव को स्थाई लाइसेंस, नवीनीकरण, डुप्लीकेट कार्य, संजय सैन को टैक्सी,यात्री वाहन,नवीन पंजीयन, हस्तांतरण कार्य, सुरेश यादव को कैशियर हैड, भंडारन व वितरण, ड्राइविंग स्कूल, राकेश चौधरी को चालान, भार वाहन परमिट, कोर्ट प्रकरण, और अंकुर जैन को ई-चालान पोर्टल, प्रवर्तन संबंधी कम्प्यूटर कार्य सौंपा गया हैं.