मित्र ट्रंप के लिए मस्क ने खूब बहाई दौलत, राष्ट्रपति चुनाव में किया इतने करोड़ों का खर्चा, हो गया खुलासा

Elon Musk: एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप के उपर कम से कम 270 मिलियन डालर यानी भारतीय करेंसी में कुल 22,86,11,56,500 रुपए खर्च किए हैं. इसके बाद से मस्क अमेरिका के सबसे बड़े राजनीतिक दानदाता बन चुके हैं.  

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Dec 7, 2024, 08:13 AM IST
  • ट्रंप को जिताने के लिए मस्क ने बहाया पैसा
  • अमेरिकी चुनाव में मस्क ने किया खूब खर्चा
मित्र ट्रंप के लिए मस्क ने खूब बहाई दौलत, राष्ट्रपति चुनाव में किया इतने करोड़ों का खर्चा, हो गया खुलासा

नई दिल्ली:  Elon Musk: अमेरिका में साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर टेस्ला के मालिक और अरबपति एलन मस्क ने पूरजोर से डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था. यहां तक कि मस्क कदमृकदम पर ट्रंप के साथ खड़े रहे और खुद उनके चुनाव प्रचार में पानी की तरह पैसा बहाया. आखिरकार ट्रंप ये इलेक्शन जीत ही गई. अब सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर एलन मस्क ने अपने मित्र ट्रंप की मदद के लिए कितना खर्चा किया है? अब इसे लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है. 

2200 करोड़ रुपए किए खर्च 
बता दें कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप के उपर कम से कम 270 मिलियन डालर यानी भारतीय करेंसी में कुल 22,86,11,56,500 रुपए खर्च किए हैं. इसके बाद से मस्क अमेरिका के सबसे बड़े राजनीतिक दानदाता बन चुके हैं. बता दें कि इस बात की जानकारी नए संघीय दस्तावेजों के जरिए मिली है.   

ट्रंप को जिताने के लिए झोंकी ताकत 
'द वॉशिंगटन पोस्ट' की एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने साल 2024 के इस राष्ट्रपति चुनाव के लिए ट्रंप के समर्थक टिम मेलन से भी अधिक खर्चा किया है. बता दें कि टिम ने कुल 200 मिलियन डॉलर दान दिए थे. वह रिपब्लिकन के पहले सबसे बड़े दानदाता थे. गुरुवार ( 5 दिसंबर 2024) को देर रात संघीय चुनाव आयोग को दायर किए गए दस्तावेजों से पचा चलता है कि मस्क ने अमेरिका PAC को 238 मिलियन डॉलन का दान दिया था. बता दें कि अमेरिका PAC एक राजनीतिक कार्रवाई समिति है. ट्रंप का समर्थन करने के लिए मस्क ने इसकी स्थापना थी.  

अमेरिकी चुनाव को किया प्रभावित 
रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने इसके अलावा RBG PAC को भी 20 मिलियन डॉलर दिए. यह समूह गर्भपात के अहम मुद्दे पर ट्रंप की सख्त छवि को साफ करने या ननम करने का काम करता है. बता दें कि एलन मस्क ने अपने पैसों के दम पर अमेरिका के साल 2024 के चुनाव को काफी प्रभावित किया है. 'ओपनसीक्रेट्स' नाम की एक नॉन प्रॉफिट संगठन के आंकड़ों के मुताबिक मस्क ने साल 2010 के बाद से किसी भी पॉलिटिकल डोनर से कहीं अधिक पैसा चुनाव में खर्च किया है.  

ये भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया में लगा मार्शल लॉ, क्या उत्तर कोरिया के चक्कर में राष्ट्रपति यून सुक येओल ने लिया ये बड़ा फैसला? जानें- पूरा मामला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़