नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस आठ मार्च से चार दिन की भारत यात्रा करेंगे, जिसका मकसद व्यापार, निवेश और महत्वपूर्ण खनिजों सहित कई क्षेत्रों में समग्र द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना है. यह साल 2017 के बाद से किसी ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की पहली भारत यात्रा है.
जानिए क्या बोले ऑस्ट्रेलियाई पीएम
पिछले साल मई में प्रधानमंत्री बनने वाले अल्बनीस ने शनिवार को कहा, भारत के साथ हमारे संबंध मजबूत हैं, लेकिन यह और मजबूत हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि अल्बनीस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच देखेंगे. बयान में कहा गया है कि उनकी अहमदाबाद, मुंबई और नयी दिल्ली की यात्रा भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया के रणनीतिक, आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाएगी.
इस सम्मेलन में करेंगे शिरकत
बयान में कहा गया है कि भारत ऑस्ट्रेलिया का घनिष्ठ मित्र और भागीदार है. बयान के अनुसार अल्बानीस मोदी के साथ नयी दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया-भारत वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. अल्बनीस ने कहा, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत साझेदारी हमारे क्षेत्र की स्थिरता के लिए अच्छी है. इसका एक मकसद अधिक अवसर, अधिक व्यापार व निवेश के साथ-साथ हमारी अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत बनाना और हमारे लोगों को सीधे लाभ पहुंचाना भी है.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि अल्बनीस और मोदी व्यापार व निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और रक्षा व सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा करेंगे. अल्बनीस ने कहा, भविष्य की ओर देखने पर हमले लगता है कि भारत ऑस्ट्रेलिया के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदार और करीबी दोस्त बना रहेगा.
उन्होंने कहा,मैं इस साल के मध्य में ऑस्ट्रेलिया में क्वाड नेताओं के सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करने और जी20 सम्मेलन के लिए सितंबर में फिर से भारत आने को लेकर उत्सुक हूं. इससे पहले, विदेश मंत्रालय ने कहा कि अल्बनीस होली के दिन आठ मार्च को अहमदाबाद पहुंचेंगे. इसके बाद वह नौ मार्च को मुंबई जाएंगे और फिर उसी दिन दिल्ली आएंगे.
ये भी पढ़ेंः खांसी और बुखार को लेकर ICMR ने दी ये बड़ी चेतावनी, जारी की लिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का 10 मार्च को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रस्मी स्वागत किया जाएगा. इसके बाद मोदी और अल्बनीस वार्षिक शिखर वार्ता करेंगे, जिसमें भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही दोनों आपसी हित से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर भी विचार विमर्श करेंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.