IPL 2020 से बाहर हो जाने के बाद भावुकता भरी पोस्ट लिखी विराट कोहली ने

विराट कोहली जितना दिल लगा कर मैदान में क्रिकेट खेलते हैं उतने ही दिल से अपनी ज़िन्दगी भी जीते हैं..इस साल के आईपीएल से बाहर होने का अफ़सोस उनकी एक भावुक पोस्ट के माध्यम से व्यक्त हुआ..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 8, 2020, 05:04 AM IST
  • RCB ने की थी ज़ोरदार शुरुआत
  • इंग्लिश में है विराट का हार्दिक संदेश
  • शेयर की अपने साथ अपनी टीम की फोटो
IPL 2020 से बाहर हो जाने के बाद भावुकता भरी पोस्ट लिखी विराट कोहली ने

नई दिल्ली.   विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की कमी पूरी कर दी. बहुत सारे कीर्तिमान अपने नाम करने वाले क्रिकेट के इस विराट खिलाड़ी ने इस साल क्रिकेट के इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के एक निर्णायक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध मिली पराजय के साथ ही अपने आईपीएल के इस बार के सफर को अलविदा कह दिया. 

की थी ज़ोरदार शुरुआत 

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने  इस साल आईपीएल में धमाकेदार शुरुआत के साथ अपने सफर का आगाज़ किया था. यही आरसीबी पिछले दो सीजन में लगातार निचले पायदान पर रही थी किन्तु इस बार विराट की सेना ने आईपीएल 2020 के लीग स्टेज में 14 मैचों में से 7 में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी. किन्तु फिर अचानक किसी की नज़र लगी और ये सफर एक यादगार मुकाम पर पहुँचने के पहले ही खत्म हो गया. 

ये भी पढ़ें. न्यूड फोटो मिलिन्द सोमन का और अश्लील वीडियो पूनम पाण्डे का हुआ बहु-चर्चित

 ये है विराट का हार्दिक संदेश 

आईपीएल 2020 के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए भावुक संदेश लिखा है. ह्रदय से लिखे गए इस सन्देश की भाषा इंग्लिश है और इसका माध्यम बना है सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म ट्विटर: 

Together through the highs and lows. It's been a great journey for us as a unit. Yes things did not go our way but proud of the whole group. Thank you to all our fans for your support. Your love makes us stronger. See you all soon. #PlayBold @RCBTweets ❤️ pic.twitter.com/jIULXT0DLz

— Virat Kohli (@imVkohli) November 6, 2020

ये भी पढ़ें. 'जेठालालको वेब सीरिज की गालियों पर गुस्सा आया

शेयर की अपने साथ अपनी टीम की फोटो

एक अच्छे साथ के लिए अपनी टीम के साथियों को धन्यवाद देते हुए कोहली ने लिखा -''हर ऊंच और नीच के दौरान हम साथ रहे. एक टीम के रूप में ये हमारी एक शानदार यात्रा रही. निस्संदेह, अप्रत्याशित बहुत कुछ हुआ परन्तु मुझे अपने समूह पर गर्व है. उन सभी प्रशंसकों का भी धन्यवाद जिन्होंने हमको समर्थन दिया. आपके प्यार से हम सशक्त होते हैं. फिर आपसे शीघ्र ही भेंट होगी.''

ये भी पढ़ें. .  पीएम मोदी ने दी नए राष्ट्रपति को जीत की बधाई

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़