पीएम मोदी-पुतिन की मुलाकात के बाद अमेरिकी पेंटागन की प्रतिक्रिया, कहा- हमें...

America Pentagon on Modi-Putin meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस की ऐतिहासिक यात्रा के बाद पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका भारत को रणनीतिक साझेदार के रूप में देखता रहेगा.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jul 10, 2024, 10:16 AM IST
  • अमेरिकी रक्षा विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • रिपोर्टर्स की बात का क्या जवाब दिया?
पीएम मोदी-पुतिन की मुलाकात के बाद अमेरिकी पेंटागन की प्रतिक्रिया, कहा- हमें...

America Pentagon on Modi-Putin meeting: पेंटागन (Pentagon) ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारत को एक रणनीतिक साझेदार के रूप में देखता रहेगा और उसे विश्वास है कि भारत यूक्रेन के लिए स्थायी और न्यायपूर्ण शांति को साकार करने के प्रयासों का समर्थन करेगा. यूनाइटेड स्टेट्स के रक्षा विभाग का यह बयान तब आया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रूस की अपनी दो दिनों की ऐतिहासिक यात्रा पूरी की.

पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइडर ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, 'भारत और रूस के बीच बहुत लंबे समय से संबंध रहे हैं. अमेरिका के नजरिए से, भारत एक रणनीतिक साझेदार है जिसके साथ हम रूस के साथ उसके संबंधों को शामिल करते हुए पूर्ण और स्पष्ट बातचीत जारी रख सकते हैं. जहां तक ​​इस सप्ताह होने वाले नाटो शिखर सम्मेलन का सवाल है, तो निश्चित रूप से, आपकी तरह ही, पूरी दुनिया का ध्यान उस पर केंद्रित है.'

अलग-थलग रूस
जो बाइडेन प्रशासन ने मोदी की रूस के मास्को की दो दिवसीय यात्रा के दौरान अपनी चिंताओं को पहले ही व्यक्त कर दिया है. पैट राइडर ने मोदी की रूस यात्रा पर सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि किसी को आश्चर्य होगा अगर (रूसी) राष्ट्रपति (व्लादिमीर) पुतिन इस यात्रा को इस तरह से पेश करने की कोशिश करते हैं कि किसी तरह यह दिखाने की कोशिश करें कि वह बाकी दुनिया से अलग-थलग नहीं हैं. और सच्चाई यह है कि राष्ट्रपति पुतिन की पसंद के युद्ध ने रूस को बाकी दुनिया से अलग-थलग कर दिया है और इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है.'

भारत का यूक्रेनी राष्ट्रपति से मिलने का जिक्र
राइडर ने कहा, 'उनकी आक्रामक लड़ाई की कीमत उन्हें बहुत अधिक चुकानी पड़ी है और तथ्य इसकी पुष्टि करते हैं. इसलिए हम भारत को एक रणनीतिक साझेदार के रूप में देखना जारी रखेंगे. हम उनके साथ मजबूत बातचीत जारी रखेंगे.' जब एक रिपोर्टर ने कहा कि वह (पुतिन) दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रमुख के मॉस्को में होने और अभी उनसे गले मिलने के कारण इतने अलग-थलग नहीं दिख रहे हैं? तो राइडर ने जवाब दिया, 'मैं यह भी नोट करना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति से भी मुलाकात की और आश्वासन दिया कि भारत यूक्रेन में युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए अपने साधनों के भीतर सब कुछ करना जारी रखेगा.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें विश्वास है कि भारत यूक्रेन के लिए स्थायी और न्यायपूर्ण शांति स्थापित करने के प्रयासों का समर्थन करेगा और पुतिन को संयुक्त राष्ट्र चार्टर तथा संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांतों का पालन करने के महत्व से अवगत कराएगा.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़