एलिजाबेथ की अंतिम यात्रा: 10000 सैनिक देंगे 'अंतिम ड्यूटी', सिनेमाघरों में होगा प्रसारण

एडमिरल सर टोनी राडकिन ने कहा- हम सभी के लिए महारानी के प्रति यह अंतिम ड्यूटी है. अंतिम संस्कार के प्रसारण के लिए ब्रिटेन के विभिन्न पार्कों में विशाल स्क्रीन लगाई जाएंगी. साथ ही कई सिनेमाघर भी कार्यक्रम के प्रसारण के लिए तैयारी कर रहे हैं.

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 18, 2022, 08:29 PM IST
  • दुनियाभर के बड़े नेता पहुंच रहे ब्रिटेन.
  • सिनेमाघरों में अंतिम यात्रा का प्रसारण.
एलिजाबेथ की अंतिम यात्रा: 10000 सैनिक देंगे 'अंतिम ड्यूटी', सिनेमाघरों में होगा प्रसारण

लंदन. लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सोमवार सुबह होने वाले राजकीय अंत्येष्टि कार्यक्रम में 10 हजार सैनिक हिस्सा लेंगे. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक एडमिरल सर टोनी राडकिन ने कहा- हम सभी के लिए महारानी के प्रति यह अंतिम ड्यूटी है. एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर से नेता ब्रिटेन पहुंच रहे हैं. बीते कुछ सालों में यह विश्व के नेताओं का सबसे बड़ा जमावड़ा भी होगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति अंतिम संस्कार के लिए लंदन आ चुके हैं जबकि कई अन्य पहुंच रहे हैं. राजकीय अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में दुनिया भर से लगभग 500 राजघरानों, राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शनिवार शाम तीन दिवसीय यात्रा पर लंदन पहुंचीं.

अंतिम संस्कार के प्रसारण के लिए ब्रिटेन के विभिन्न पार्कों में विशाल स्क्रीन लगाई जाएंगी. साथ ही कई सिनेमाघर भी कार्यक्रम के प्रसारण के लिए तैयारी कर रहे हैं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आठ सितंबर को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. महारानी का पार्थिव शरीर वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा गया है और उनके अंतिम संस्कार की रस्में सोमवार सुबह वेस्टमिंस्टर एबे में होंगी.

अंतिम संस्कार एक सख्त प्रोटोकॉल और सैन्य परंपरा के तहत होगा
पिछले 57 वर्षों में ब्रिटेन का पहला राजकीय अंतिम संस्कार एक सख्त प्रोटोकॉल और सैन्य परंपरा के तहत होगा, जिसके लिए कई दिनों से अभ्यास जारी है. संस्कृति, मीडिया एवं खेल विभाग (डीसीएमएस) ने कहा कि सोमवार को ब्रिटेन में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है और अंत्येष्टि कार्यक्रम के लिए जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर लंदन में कई सार्वजनिक स्थान चिन्हित किए गए हैं.

रविवार रात एक मिनट का मौन
विभाग ने कहा कि दिवंगत महारानी के प्रति ‘राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्रदर्शित’ करने के लिए रविवार रात को सामुदायिक समूह, क्लब, अन्य संगठनों के अलावा घरों में भी आम लोगों को एक मिनट का मौन रखने को कहा जा रहा है.

डीसीएमएस ने कहा, ‘लंदन के हाइड पार्क, शेफील्ड के कैथेड्रल स्क्वायर, बर्मिंघम के सेंटेनरी स्क्वायर, कार्लिस्ले के बिट्स पार्क, एडिनबरा के होलीरूड पार्क और उत्तरी आयरलैंड में कोलेराइन टाउन हॉल समेत देश भर में विशाल स्क्रीन लगाई जाएंगी.’ 

इस तरह किया जाएगा अंतिम संस्कार
महारानी के राजकीय अंतिम संस्कार से पहले सुबह साढ़े छह बजे वेस्टमिंस्टर हॉल को श्रद्धांजलि देने के लिए आ रही आम जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा. शाही ताबूत को जुलूस की शक्ल में पैलेस आफ वेस्टमिंस्टर के वेस्टमिंस्टर हॉल से वेस्टमिंस्टर एबे ले जाया जाएगा जहां अंतिम संस्कार की रस्में पूर्वांह्न 11 बजे शुरू होंगी और करीब एक घंटे बाद दो मिनट के राष्ट्रीय मौन के साथ संपन्न होगी. इसके बाद एक सार्वजनिक जुलूस दोपहर 12.15 बजे शुरू होगा और दिवंगत महारानी का ताबूत वेस्टमिंस्टर एबे से लंदन के वेलिंग्टन आर्च ले जाया जाएगा और वहां से उसका विंडसर का सफर शुरू होगा. सोमवार की शाम को एक निजी शाही रस्म में महारानी को किंग जार्ज षष्ठम मैमोरियल चैपल में उनके दिवंगत पति प्रिंस फिलिप के बराबर में दफनाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- सीबीआई को क्यों धमकी दे रहे हैं तेजस्वी यादव? भाजपा ने बिहार के डिप्टी सीएम पर कसा तंज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़