नई दिल्लीः Picture Puzzle: क्या आप दिमाग की कसरत करते हैं? अरे चौंकिए नहीं, सच में क्या आप मेंटल एक्सरसाइज करते हैं? शरीर को फिट रखने के लिए तो लोग तमाम कोशिशें करते हैं, लेकिन दिमाग को फिट तंदरुस्त रखने के बारे में भूल जाते हैं. खैर कोई नहीं, हम आपके दिमाग की कसरत कराते हैं. दरअसल, पिक्चर पजल, ऑप्टिकल इल्यूजन के जरिए हम अपने दिमाग पर जोर डालते हैं. इससे न सिर्फ हमारा दिमाग तेज होता है, बल्कि हमारी ऑब्जर्वेशनल पावर भी बढ़ती है.
निश्चित समय में ढूंढे उल्लू
यहां नीचे दी गई पिक्चर में आपको उल्लू ढूंढना है. इस पिक्चर में कई सारे उल्लू रखे गए हैं, लेकिन ये खिलौने हैं. इनमें से सिर्फ एक उल्लू असलियत का है और इसे आपको सिर्फ 5 सेकेंड के अंदर ढूंढकर दिखाना है. लेकिन, तेज दिमाग वाले ही इस पिक्चर पजल को सॉल्व कर पाते हैं. देखें आप निश्चित समय में जिंदा उल्लू ढूंढ पाते हैं या नहीं.
रात को साफ देखते हैं उल्लू
अगर आपको सचमुच का उल्लू नहीं मिल पा रहा है तो पहले उल्लू के बारे में जान लीजिए. उल्लू को दिन की अपेक्षा रात में अधिक स्पष्ट दिखाई देता है. वो अपनी गर्दन पूरी घुमा सकता है. उसके कान बेहद संवेदनशील होते हैं. रात में जब उसका शिकार (जानवर) हल्की सी भी हरकत करता है तो उसे पता चल जाता है और वह उसे दबोच लेता है.
धन और समृद्धि लाने वाला माना गया है उल्लू
उल्लू के पैरों में टेढ़े नाखूनों-वाली चार-चार अंगुलियां होती हैं, जिससे उसे शिकार को दबोचने में काफी सुविधा होती है. उल्लू लगभग दुनिया के हर हिस्से में पाया जाता है. कुछ प्रचलित पौराणिक कहानियों में उल्लू को बुद्धिमान माना गया है. प्राचीन यूनानियों में बुद्धि की देवी, एथेन के बारे में कहा जाता है कि वह उल्लू का रूप धरकर पृथ्वी पर आईं. हिंदू पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि उल्लू धन की देवी लक्ष्मी का वाहन है. वह समृद्धि और धन लाता है.
इस तस्वीर में मिलेगा सही जवाब
अगर आप अब भी उल्लू के खिलौनों में सचमुच के उल्लू को नहीं ढूंढ पाए हैं तो हम आपको बताते हैं कि ये कहां पर है. नीचे दी गई तस्वीर में आपको इसका जवाब मिलेगा.
यह भी पढ़िएः Picture Puzzle: इस तस्वीर में 5 सेकेंड में जिराफ खोजो तो जानें, सिर्फ तेज दिमाग वाले पाते हैं सफलता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.