Nepal Plane Crashes update: नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. सौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है. द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट में टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने कहा कि पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू सहित उन्नीस लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि सुबह करीब 11 बजे प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
सौर्य एयरलाइंस का विमान CRJ-200 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसमें लगभग ज्यादातर लोगों की मौत हो गई है. पुलिस और अग्निशमन कर्मी दुर्घटना स्थल पर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. TIA के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने द हिमालयन को बताया कि विमान में एयरलाइन के तकनीकी कर्मचारी सवार थे.
वहीं, विमान के पायलट 37 वर्षीय मनीष शाक्य को मलबे से बचा लिया गया और इलाज के लिए सिनामंगल के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.
#UPDATE नेपाल पुलिस ने ट्वीट किया, "15 शव बरामद कर लिए गए हैं। विमान में सौर्य एयरलाइंस के 19 कर्मचारी सवार थे।" https://t.co/jWXxYugBiY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2024
दुर्घटना के बाद विमान से धुआं निकलता देखा गया और जहां कुछ देर में यह आग का गोला बन गया.
Saurya Airlines aircraft crashes during takeoff in Tribhuvan International Airport, Kathmandu. 19 people were aboard the Pokhara-bound plane. #Nepal #SauryaAirlines #planecrash pic.twitter.com/ypAgNE98ww
— Asia News (@asianewsteam) July 24, 2024
सौर्य एयरलाइंस
एयरलाइन को 2019 में भारत के कुबेर समूह ने 630 मिलियन नेपाली रुपये में अधिग्रहित किया था. 2021 में, ऐसी खबरें थीं कि एयरलाइन खुद को कुबेर एयरलाइंस के रूप में रीब्रांड करेगी, लेकिन इसे रोक दिया गया.
काठमांडू हवाई अड्डे ने 6 दिसंबर, 2018 को सौर्य एयरलाइंस की सभी उड़ानों को रोक दिया, क्योंकि वाहक अपने ऋणों का भुगतान करने में विफल रहा. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हवाई अड्डे पर बकाया 355,000 डॉलर के ऋण का एक हिस्सा चुकाने के बाद इसे 8 मार्च, 2019 को परिचालन फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई थी.
ये भी पढ़ें- सेना की बैरक के पास जवान पर चाकुओं से हमला, हमलावर ने चाकू पर लगा खून चाटा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.