अंतरिक्ष यात्रियों के पेशाब और पसीने से नासा ने पीने का पानी बनाया, जानें पूरा मामला

नासा ने कहा कि वह अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में रहने वाले अंतरिक्ष यात्रियों के लगभग 98 प्रतिशत मूत्र और पसीने को पीने के पानी में बदलने में सफलता प्राप्‍त की है. यह भविष्‍य में चंद्रमा और मंगल पर आगामी मिशनों के लिए काफी मददगार हो सकता है. यह प्रणाली अपशिष्ट जल एकत्र करती है और इसे वॉटर प्रोसेसर असेंबली (डब्ल्यूपीए) में भेजती है, जो पीने योग्य पानी का उत्पादन करती है. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Jun 27, 2023, 06:46 AM IST
  • जानिए कैसे बनाया पानी
  • नासा ने इसे बताया महत्वपूर्ण
अंतरिक्ष यात्रियों के पेशाब और पसीने से नासा ने पीने का पानी बनाया, जानें पूरा मामला

नई दिल्लीः नासा ने कहा कि वह अंतर्राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में रहने वाले अंतरिक्ष यात्रियों के लगभग 98 प्रतिशत मूत्र और पसीने को पीने के पानी में बदलने में सफलता प्राप्‍त की है. यह भविष्‍य में चंद्रमा और मंगल पर आगामी मिशनों के लिए काफी मददगार हो सकता है. यह प्रणाली अपशिष्ट जल एकत्र करती है और इसे वॉटर प्रोसेसर असेंबली (डब्ल्यूपीए) में भेजती है, जो पीने योग्य पानी का उत्पादन करती है. एक विशेष घटक चालक दल की सांस में मौजूद नमी और पसीने से केबिन की हवा में जारी नमी को पकड़ने के लिए उन्नत डी-ह्यूमिडिफ़ायर का उपयोग करता है.

जानिए कैसे बनाया पानी
एक अन्य उपप्रणाली, मूत्र प्रोसेसर असेंबली (यूपीए), वैक्यूम आसवन का उपयोग करके मूत्र से पानी निकालती है. आसवन से पानी और मूत्र का नमकीन पानी बनता है जिसमें अभी भी कुछ पुनः प्राप्त करने योग्य पानी होता है. इस बचे हुए अपशिष्ट जल को निकालने के लिए विकसित ब्राइन प्रोसेसर असेंबली (बीपीए) का उपयोग करके, अंतरिक्ष यात्रियों ने 98 प्रतिशत जल पुनर्प्राप्ति लक्ष्य हासिल किया, जो पहले "93 और 94 प्रतिशत के बीच" था.

नासा ने इसे बताया महत्वपूर्ण
अंतरिक्ष स्टेशन की जीवन रक्षक प्रणाली का प्रबंधन करने वाले जॉनसन स्पेस सेंटर की टीम के सदस्य क्रिस्टोफर ब्राउन ने कहा, "जीवन समर्थन प्रणालियों के विकास में यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है."ब्राउन ने कहा, “मान लीजिए कि आप स्टेशन पर 100 पाउंड पानी इकट्ठा करते हैं. आप उसमें से दो पाउंड खो देते हैं और बाकी 98 प्रतिशत यूं ही घूमता रहता है. इसे चालू रखना एक बहुत बढ़िया उपलब्धि है.'

बताया क्यों है ये खास
बीपीए यूपीए द्वारा उत्पादित नमकीन पानी लेता है और इसे एक विशेष झिल्ली तकनीक के माध्यम से चलाता है, फिर पानी को वाष्पित करने के लिए नमकीन पानी के ऊपर गर्म, शुष्क हवा फेंकता है. यह प्रक्रिया आर्द्र हवा बनाती है, जो चालक दल की सांस और पसीने की तरह, स्टेशन के जल संग्रह प्रणालियों द्वारा एकत्र की जाती है.
टीम ने स्वीकार किया कि पुनर्चक्रित मूत्र पीने का विचार कुछ लोगों को परेशान कर सकता है. लेकिन वे इस बात पर जोर देते हैं कि अंतिम परिणाम जमीनी स्तर पर नगर निगम की जल प्रणालियों के उत्पादन से कहीं बेहतर है.

ईसीएलएसएस जल उपप्रणाली प्रबंधक जिल विलियमसन ने कहा, "प्रसंस्करण मूल रूप से कुछ स्थलीय जल वितरण प्रणालियों के समान है, जो माइक्रोग्रैविटी में किया जाता है."उन्‍होंने कहा, “चालक दल मूत्र नहीं पी रहा है; वे ऐसा पानी पी रहे हैं जिसे पुनः प्राप्त किया गया है, फ़िल्टर किया गया है, और साफ किया गया है ताकि यह पृथ्वी पर हम जो पीते हैं उससे अधिक स्वच्छ हो.”

ये भी पढ़ेंः मुगल बादशाह की इस एक गलती से अंग्रेजों का गुलाम बना था भारत, जानें रोचक किस्सा 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़