नई दिल्ली: Israel Iran Conflict: इजरायल ने ईरान पर हमला किया है. अब दुनिया की नजरें ईरान पर टिकी हुई हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ईरान जल्द ही इजरायल पर पलटवार करने वाला है. ईरान ने कहा है कि वे शनिवार को हुए इस हमले का जवाब जरूर देंगे. बता दें कि शनिवार को इजरायल द्वारा किए गए हमले में ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. ईरान बड़े जवाबी हमले में 3 ऐसे खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है, जिनसे कई देश थर-थर कांपते हैं. ईरान अपने हमले में इन हथियारों का प्रयोग कर सकता है.
ईरान के 3 खतरनाक हथियार
ईरान के पास 3 ऐसे हथियार हैं, जिनके दम पर वह इजरायल से बदला ले सकता है. आइए, इन हथियारों के बारे में जानते हैं.
महदी मिसाइल
ईरान के पास ऐसी मिसाइल है, जिसका नाम महदी रखा गया है. इस मिसाइल का नाम इराक के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इराक एंड सीरिया के पूर्व उप प्रमुख अबू महदी अल-मुहांडिस के नाम पर है. इसे समुद्र, हवा या जमीन से लॉन्च किया जा सकता है. मिसाइल की रेंज करीब 1 हजार किमी है. इसमें टोलोउ-परिवार टर्बोजेट इंजन लगा हुआ है.
फतह हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल
ईरान के पास हाई टेक्नोलॉजी वाला फतह हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल नामक हथियार है. इसे साल 2023 में ही तैयार किया गया है. इसकी तेंज 1400 कीमी बताई जाती है. यह चंद सेकेंडों में 13 से 15 मैक की स्पीड में दुश्मन का खात्मा कर सकता है.
मोहाजिर-10 ड्रोन
ईरान के पास मोहाजिर-10 ड्रोन है. ईरान के आधुनिक हथियारों की लिस्ट में ये ड्रोन बीते साल ही एड हुआ है. इसकी रेंज दो हजार किमी है. ये 7 हजार मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है. यह 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ता है. यह ड्रोन 300 किलोग्राम वारहेड ले जाने की क्षमता रखता है. मिसाइल और बम भी कैरी कर सकता है.
ये भी पढ़ें- कनाडा में भारतीय लड़की की मौत, वॉक-इन ओवन में धधकते हुए मिले शरीर के अंग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.