भारत को मिली G-20 समूह की अध्यक्षता, जोको विडोडो ने दी PM Modi के हाथों में कमान

इंडोनेशिया ने बुधवार को बाली शिखर सम्मेलन के समापन के साथ ही अगले एक साल के लिए भारत को जी20 की अध्यक्षता सौंपी. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी20 की अध्यक्षता सौंपी. भारत एक दिसंबर से औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 16, 2022, 02:14 PM IST
  • भारत को मिली G-20 समूह की अध्यक्षता
  • जोको विडोडो ने दी PM Modi के हाथों में कमान
भारत को मिली G-20 समूह की अध्यक्षता, जोको विडोडो ने दी PM Modi के हाथों में कमान

नई दिल्ली: भारत के नाम पर वैश्विक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है. अगले एक साल के लिए बारत को जी-20 समूह का अध्यक्ष पद सौंपा गया है. बाता दें कि भारत को जी-20 समूह का अध्यक्ष पहले ही चुन लिया गया था. 

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने मोदी को सौंपी अध्यक्षता

इंडोनेशिया ने बुधवार को बाली शिखर सम्मेलन के समापन के साथ ही अगले एक साल के लिए भारत को जी20 की अध्यक्षता सौंपी. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जी20 की अध्यक्षता सौंपी. भारत एक दिसंबर से औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता संभालेगा. 

क्या कहा PM Modi ने

G-20 समूह की अध्यक्षता लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि समूह की अध्यक्षता करना हर एक भारतीय नागरिक के लिए गर्व की बात है. सभी देशों के प्रयासों से हम जी20 शिखर सम्मेलन को वैश्विक कल्याण का प्रमुख स्रोत बना सकते हैं. अध्यक्षता हस्तांतरित किए जाने के साथ ही बाली में दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का समापन हुआ. सदस्य देशों के नेता संयुक्त घोषणा को अंतिम रूप दे रहे हैं.

क्या है G-20 समूह

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने इस मौके पर कहा कि भारत ने जी20 निष्कर्ष दस्तावेज को तैयार करने में रचनात्मक भूमिका निभाई है. जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (EU) शामिल हैं. जी20 वैश्विक आर्थिक सहयोग का एक प्रभावशाली संगठन है. यह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार का 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की लगभग दो-तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है. 

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप फिर लड़ेगे राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव, तीसरी बार प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में उतरने का किया ऐलान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़