नई दिल्ली: एलन मस्क ने कहा है कि एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ब्लॉक फीचर को हटाया जा रहा है और यूजर्स डायरेक्ट मैसेज (डीएम) को छोड़कर अन्य को ब्लॉक नहीं कर पाएंगे. हालांकि इस कदम से कई यूजर्स नाराज हो गए हैं. ब्लॉक साथी यूजर्स को किसी एकाउंट के साथ बातचीत करने, देखने और उसका अनुसरण करने से प्रतिबंधित करता है.
जून में ब्लॉक फीचर हटाने के दिए थे संकेत
मस्क ने कहा, 'म्यूट' फीचर अभी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रहेगा. टेक अरबपति ने एक फॉलोवर को बताया, 'डीएम को छोड़कर, ब्लॉक को 'फीचर' के रूप में हटाया जा रहा है.' उन्होंने आगे कहा, 'इसका कोई मतलब नहीं है.' जून में मस्क ने कहा था कि ट्विटर को 'म्यूट के एक मजबूत रूप' के पक्ष में ब्लॉकिंग को हटा देना चाहिए.
ब्लॉक फीचर हटाने को लेकर आई प्रतिक्रियाएं
उन्होंने हमेशा ट्विटर ब्लू की सदस्यता लेने वाले यूजर्स के खिलाफ बड़े पैमाने पर अवरुद्ध अभियानों की शिकायत की. कई यूजर्स की ओर से सुरक्षा सुविधा के रूप में माने जाने वाले ब्लॉक फीचर को हटाने के सुझाव पर संबंधित यूजर्स की प्रतिक्रिया भी देखी गई.
टेस्ला ओनर्स सिलिकॉन वैली ने ब्लॉक फीचर का किया समर्थन
टेस्ला ओनर्स सिलिकॉन वैली अकाउंट ने पोस्ट किया, 'मेरी राय में यह रखने लायक है. दुर्भाग्य से ट्रोल और स्पैमर सामने आते हैं. नफरत करने वाले हमेशा ट्रोलिंग अकाउंट्स और उनके नाम को कीचड़ में उछालकर कुछ प्रसिद्धि पाने की कोशिश करेंगे और अनुभव के मामलों को नियंत्रित करने में सक्षम होंगे. कम से कम प्रत्येक यूजर्स के लिए.'
महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार का दिया हवाला
एक अन्य संबंधित यूजर्स ने पोस्ट किया, 'महिलाएं दुर्व्यवहार करने वालों को कभी भी ब्लॉक नहीं कर पाएंगी और वे पुरुष अभी भी पीछा करने में सक्षम होंगे.' ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी मस्क के समर्थन में सामने आए. उन्होंने पोस्ट किया, 'केवल 100 फीसदी म्यूट.' लेकिन अधिकांश एक्स यूजर्स ने कहा कि ब्लॉक सुविधा को हटाना 'एक भयानक विचार' है.
यह भी पढ़िएः मासूम चेहरे पर मत जाना, इस नर्स ने सात बच्चों की हत्या की, भारतीय मूल के डॉक्टर ने पकड़वाया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.