नई दिल्ली: Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा बयान आया है. बाइडेन का दावा है कि भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEEC) की घोषणा की वजह से हमास ने इजरायल पर हमला किया है. यह प्रोजेक्ट रेलमार्ग नेटवर्क को कनेक्ट करने से संबंधित है. जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान इस इकोनॉमिक कॉरिडोर की घोषणा हुई थी.
'सबूत नहीं, पर मेरी अंतरात्मा की आवाज'
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने साझा प्रेस वार्ता की थी. बाइडेन ने कहा, 'मेरे हिसाब से हमास के आतंकी हमले की पीछे भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा एक मुख्य कारण है. ये केवल मेरा आंकलन है, इसका मेरे पास कोई सबूत नहीं है. लेकिन मेरी अंतरात्मा मुझसे ये बात कह रही है. लेकिन हम इस प्रोजेक्ट को पीछे नहीं छोड़ने वाले.'
क्या है प्रोजेक्ट
बाइडेन ने हफ्तेभर में भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEEC) को दूसरी बार हमास के हमले के पीछे का कारण बताया है. इस प्रोजेक्ट का एलान भारत ने सितंबर में जी-20 सम्मेलन के दौरान की थी. यह कॉरिडोर दो हिस्सों में बंटा होगा. एक हिस्सा भारत को खाड़ी क्षेत्र से जोड़ेगा, जबकि दूसरा हिस्सा खाड़ी क्षेत्र को यूरोप से जोड़ेगा. इस कॉरिडोर को चीन की बीआरआई प्रोजेक्ट के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- आखिर कैसे इजरायल ने गाजा में भूख को बना लिया है 'युद्ध का हथियार', हद से ज्यादा खराब हुए हालात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.