Jaipur Viral Video: सोशल मीडिया के इस युग में, जहां तुरंत प्रसिद्धि की चाहत अक्सर सामान्य ज्ञान पर हावी हो जाती है. ऐसे ही एक व्यक्ति द्वारा वायरल होने के चक्कर में भारी लापरवाही कर दी गई, जिसमें बाद में जान बचाना भारी पड़ गया.
बीते दिन सोमवार को राजस्थान के जयपुर जिले में नशे में धुत एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वह सोशल मीडिया रील बनाने के चक्कर में अपनी एसयूवी, महिंद्रा थार को रेलवे ट्रैक पर चला रहा था.
स्टंट तब भारी पड़ गया जब आदमी ने मालगाड़ी को आते देख गाड़ी को पटरी से हटाने की कोशिश की. गाड़ी फंस गई और सामने से आ रही मालगाड़ी उससे टकराने के करीब आ गई. सौभाग्य से, लोको पायलट के तुरंत एक्शन और समय पर कार्रवाई ने एक बड़े हादसे को टाल दिया. दरअसल, ट्रेन समय रहते रुक गई और इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ.
पुलिस ने बताया कि घटना के समय वह व्यक्ति नशे में था, तथा वायरल वीडियो में वह कुछ राहगीरों और पुलिस अधिकारियों की मदद से अपनी एसयूवी को पटरी से हटाने का प्रयास करता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस गाड़ी को तुरंत प्रभाव से जब्त करना चाहिए,स्टंट दिखाने के चक्कर में कईयों की जान ले लेता।@RailMinIndia @RailwaySeva @Central_Railway @AshwiniVaishnaw@WesternRly @PoliceRajasthan @jaipur_police pic.twitter.com/44ztKg3aLo
— Sangram Singh (@sangramsingh_95) November 12, 2024
यहीं नहीं रुका आरोपी
रिपोर्ट के अनुसार, उस व्यक्ति का लापरवाह व्यवहार यहीं नहीं रुका. अधिकारियों का आरोप है कि घटनास्थल से भागने की कोशिश करते समय उसने तीन लोगों को टक्कर भी मारी. पुलिस ने एसयूवी का पीछा किया, उस व्यक्ति को हिरासत में लिया और थार को जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें- 'इजरायल कर रहा नरसंहार': गाजा संघर्ष पर सऊदी राजकुमार की अब तक की सबसे कठोर टिप्पणी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.