नई दिल्ली: Union Budget 2023 का बजट पेश कर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हर सेक्टर के विकास के हिसाब से एक अच्छा बजट पेश किया है. इस बजट में आय कर पर तो छूट मिली है. वहीं पीएम आवाज लाभार्थियों के लिए भी खुश खबरी है. देश के किसानों के लिए भी कर्ज पर छूट का खास प्रावधान है. वहीं सोशल मीडिया पर लोग दो गुटों में बंट गए हैं. कुछ तारीफ करते नहीं थक रहे और कुछ ट्रोल. अब इन मीम्स पर ही एक नजर डाल लीजिए.
Income tax rebate increased to 7 lakhs but me toh unemployed hoon #Budget2023pic.twitter.com/wiyUyWat3O
— Tweeting Quarantino (@rohitadhikari92) February 1, 2023
#Budget2023 #UPSC pic.twitter.com/OZDvGDyNF6
— Veer Talyan(@VeerTalyan) February 1, 2023
मैं तो बेरोजगार हूं
जहां 2022 के बजट में 5 लाख की आय वाले लोग आय कर भरा करते थे. वहीं इस साल आय कर में रियायत देते हुए इसे 7 लाख कर दिया गया है. ऐसे में एक यूजर ने मीम शेयर किया है कि मुझे क्या मैं तो बेरोजगार हूं. वहीं कुछ यूजर्स ने निर्मला सीतारमण की तारीफ की और लिखा कि ताई ने इस बार विरोधियों के लिए कुछ छोड़ा ही नहीं.
ताई ने विरोधियों के लिए कुछ छोड़ा ही नहीं#Budget2023 #NirmalaSitaraman
— छत्तीसगढ़ जन जागृति मंच (@CJagriti) February 1, 2023
Finally people friendly #Budget2023
— abhishek Jain (@) February 1, 2023
Budget summary #Budget2023 #incometax #NirmalaSitaraman pic.twitter.com/1Kb5D7wEL7
UPSC का बढ़ा सिलेबस
अब बात आती है बजट की तो UPSC वालों की मुश्किलें तो बढ़ेंगी ही. एक मीम में UPSC वालों की पीड़ा को दिखाया गया है कि स्टूडेंट्स बजट पर नहीं बल्कि अपने बढ़े हुए सिलेबस को देख रहे हैं.कुछ लोग इसे People friendly budget बता रहे हैं. वहीं इस बजट को कैपिटलिस्ट और सोशलिस्ट के बीच की वॉर भी बताया जा रहा है.
Hum tax payer hi milte hai gadha banne ke liye ! not ppl thinking 7 lakh wale tax nhi denge ! Minimum change in slab no change in 80c deduction! Achi goli de rhi didi #Budget2023 #BudgetSession2023
— Khushverse (@khushverse) February 1, 2023
#AmritKaalBudget #Budget2023 pic.twitter.com/HWNydIyhXX
— A Narayanaswamy (@ANarayana_swamy) February 1, 2023
मीम्स कीजिए फॉरवर्ड
वहीं कुछ देश के युवा का कहना है कि दीदी टैक्स पे करने वालों को गधा बना रही हैं. भले ही 7 लाख वाले टैक्स नहीं भरेंगे लेकिन उसके आगे स्लैब्स में आय कर का प्रतिशत बढ़ा दिया गया है. अच्ठी गोली दी है दीदी ने. इसे अमृत काल बजट भी बताया जा रहा है. इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें थी. कुछ लोगों के हाथ में झुनझुना लगा तो किसी के हाथ में रेवड़ी वहीं मिडिल क्लास ऑटोमोबाइल और सोने-चांदी के भाव के बीच में फंसकर रह गई हैं. फिलहाल आप ये मीम्स देखिए और फॉरवर्ड कीजिए.
ये भी पढ़ें: Ponniyin Selvan 2: मणिरत्नम की मेगा बजट 'पीएस 2' अप्रैल में देगी दस्तक, कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.