आसमानी आफत की चपेट में मुंबई...
मुंबई आसमानी आफत की चपेट में है. 48 घंटे से मायानगरी में मूसलाधार बारिश हो रही है. जगह-जगह जलभराव से सड़कें तलाब बन गई हैं. देखकर समझ ही नहीं आ रहा है कि सड़क कहां है और पगडंडी कहा है. जिस ट्रैक पर मुंबई की लाइफ लाइन लोकल दौड़ती है वो भी डूब चुकी है.पटरियां नजर नहीं आ रही है. भारी बारिश के कारण वसई और विरार के बीच लोकल ट्रेन की सर्विस रोक दी गई है. भारी बारिश के कारण कई रेलवे स्टेशनों के आसपास पानी जमा हो गया है. पानी जमा होने के कारण वसई और विरार के बीच ट्रेन रोक दी गई है. फिलहाल चर्चगेट से वसई के बीच लोकल चल रही है. यहां भी लोकल सर्विस 15 से 20 मिनट देरी से चल रही है.
- Zee Media Bureau
- Jul 10, 2018, 12:40 PM IST
मुंबई आसमानी आफत की चपेट में है. 48 घंटे से मायानगरी में मूसलाधार बारिश हो रही है. जगह-जगह जलभराव से सड़कें तलाब बन गई हैं. देखकर समझ ही नहीं आ रहा है कि सड़क कहां है और पगडंडी कहा है. जिस ट्रैक पर मुंबई की लाइफ लाइन लोकल दौड़ती है वो भी डूब चुकी है.पटरियां नजर नहीं आ रही है. भारी बारिश के कारण वसई और विरार के बीच लोकल ट्रेन की सर्विस रोक दी गई है. भारी बारिश के कारण कई रेलवे स्टेशनों के आसपास पानी जमा हो गया है. पानी जमा होने के कारण वसई और विरार के बीच ट्रेन रोक दी गई है. फिलहाल चर्चगेट से वसई के बीच लोकल चल रही है. यहां भी लोकल सर्विस 15 से 20 मिनट देरी से चल रही है.