जंगल के बीच कार से उतरी महिला, अचानक खींच ले गया शेर!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 4, 2022, 01:40 PM IST

वीडियो में एक कार रोड पर अचानक रुकती है और उसमें से एक महिला हैरान-परेशान सी उतरती है और घूमकर कार के दूसरे साइड आती है. तभी वहां एक बड़ा शेर आ जाता है जो अपने आगे के दो पैरों से महिला के पैर पकड़ लेता है और उसे झाड़ियों की तरह खींच ले जाता है.