मुर्गे की लड़ाई में महिलाओं की जंग...

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में विंध्याचल रेलवे स्टेशन के बाहर दो महिलाओं की जंग हो गई. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसों की बारिश की दरअसल विंध्याचल रेलवे स्टेशन के बाद मुर्गों की लड़ाई हो रही थी. लड़ाई में एक मुर्गे की हार हो गई. जिस महिला के मुर्गे की हार लड़ाई में हुई वो हार को पचा नहीं पाई. उसके बाद हारनेवाले मुर्गे और जीतने वाले मुर्गे की मालकिन महिलाओं के बीच जंग शुरू हो गई. दोनों महिलाएं देर तक एक दूसरे से उलझी रहीं महिलाओं के बीच सड़क पर हो रही जंग का नजारा देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. थोड़ी देर बाद लोगों ने दोनों महिलओं को समझाया और उन्हें अलग किया.

  • Zee Media Bureau
  • Aug 3, 2018, 11:28 AM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में विंध्याचल रेलवे स्टेशन के बाहर दो महिलाओं की जंग हो गई. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसों की बारिश की दरअसल विंध्याचल रेलवे स्टेशन के बाद मुर्गों की लड़ाई हो रही थी. लड़ाई में एक मुर्गे की हार हो गई. जिस महिला के मुर्गे की हार लड़ाई में हुई वो हार को पचा नहीं पाई. उसके बाद हारनेवाले मुर्गे और जीतने वाले मुर्गे की मालकिन महिलाओं के बीच जंग शुरू हो गई. दोनों महिलाएं देर तक एक दूसरे से उलझी रहीं महिलाओं के बीच सड़क पर हो रही जंग का नजारा देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. थोड़ी देर बाद लोगों ने दोनों महिलओं को समझाया और उन्हें अलग किया.