Kerala में फिल्मी स्टाइल में Bus में बच्चे की Delivery, Driver ने Hospital पहुंचाई Bus, Video Viral

  • Arpna Dubey
  • May 31, 2024, 02:14 PM IST

Kerala के त्रिशूर में एक महिला ने चलती Bus में बच्चे को जन्म दिया है. दरअसल महिला को बीच रास्ते में ही Labour Pain शुरू हो गया था. ऐसे में Bus Driver ने सूझबझ से काम लिया और फिल्म स्टाइल में बस को Hospital के Emergency Ward के बाहर पहुंचा दिया. इसका Video Viral भी हो रहा है.