भय्यूजी महाराज ने आखिर खुदकुशी क्यों की?
भय्यूजी महाराज ने आखिर खुदकुशी क्यों की? आखिर वो क्या वजह थी की एक संत को आत्महत्या करनी पड़ी? इस सवाल का जवाब अब तक पुलिस नहीं तलाश पाई है। भय्यूजी की मौत के पांच दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। भय्यूजी महाराज की दूसरी पत्नी डॉ आय़ुषी, भय्यूजी महाराज की बेटी कुहू और उनके करीबी रिश्तेदारों और सेवादारों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली है। हालांकि पूछताछ में ये बात सामने आ रही है कि कुहू और डॉ आयुषी की आपस में नहीं बनती थी और इस झगड़े से भय्यूजी महाराज परेशान रहते थे। इसी बीच भय्यूजी महाराज के ट्रस्ट ने एक प्रेस रिलीज जारी कर रहा है कि इस मामले में पुलिस की जांच के बाद ही संस्थान की तरफ से कोई बयान आयेगा।
- Zee Media Bureau
- Jun 17, 2018, 11:30 AM IST
भय्यूजी महाराज ने आखिर खुदकुशी क्यों की? आखिर वो क्या वजह थी की एक संत को आत्महत्या करनी पड़ी? इस सवाल का जवाब अब तक पुलिस नहीं तलाश पाई है। भय्यूजी की मौत के पांच दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। भय्यूजी महाराज की दूसरी पत्नी डॉ आय़ुषी, भय्यूजी महाराज की बेटी कुहू और उनके करीबी रिश्तेदारों और सेवादारों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली है। हालांकि पूछताछ में ये बात सामने आ रही है कि कुहू और डॉ आयुषी की आपस में नहीं बनती थी और इस झगड़े से भय्यूजी महाराज परेशान रहते थे। इसी बीच भय्यूजी महाराज के ट्रस्ट ने एक प्रेस रिलीज जारी कर रहा है कि इस मामले में पुलिस की जांच के बाद ही संस्थान की तरफ से कोई बयान आयेगा।