आखिर कुख्यात डॉन मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या किसने की?

पूर्वांचल का कुख्यात डॉन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या कर दी गई. पूर्व बीएसपी विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में बागपत कोर्ट में मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी. मुन्ना बजरंगी को कल झांसी जेल से बागपत लाया गया था और बागपत जेल मे ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुन्ना बजरंगी पर 40 हत्याओं, लूट, रंगदारी के मामले दर्ज थे. उसपर 7 लाख इनाम भी रखा गया था. बताया जा रहा है कि बाग़पत जेल में उसे कैदी सुनील राठी ने गोली मारी है. मुन्ना बजरंगी पर पूर्वांचल के बीजेपी नेता कृष्णानंद राय की हत्या का आरोप भी था. आपको बता दें कि 29 जून को मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने आशंका जताई थी कि मुन्ना बजरंगी की हत्या की जा सकती है और 10 दिन बाद उसकी जेल में हत्या कर दी गई.

  • Zee Media Bureau
  • Jul 9, 2018, 11:32 AM IST

पूर्वांचल का कुख्यात डॉन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या कर दी गई. पूर्व बीएसपी विधायक लोकेश दीक्षित से रंगदारी मांगने के आरोप में बागपत कोर्ट में मुन्ना बजरंगी की पेशी होनी थी. मुन्ना बजरंगी को कल झांसी जेल से बागपत लाया गया था और बागपत जेल मे ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुन्ना बजरंगी पर 40 हत्याओं, लूट, रंगदारी के मामले दर्ज थे. उसपर 7 लाख इनाम भी रखा गया था. बताया जा रहा है कि बाग़पत जेल में उसे कैदी सुनील राठी ने गोली मारी है. मुन्ना बजरंगी पर पूर्वांचल के बीजेपी नेता कृष्णानंद राय की हत्या का आरोप भी था. आपको बता दें कि 29 जून को मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने आशंका जताई थी कि मुन्ना बजरंगी की हत्या की जा सकती है और 10 दिन बाद उसकी जेल में हत्या कर दी गई.