जानिए किसने हैक किया लालू के लाल का फेसबुक पेज...
लालू यादव के कुनबे में फिर कलह की आवाज बाहर आई है. बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. उनके फेसबुक पेज पर पहले परिवार में खटपट की बात सामने आई. जिसे उन्होंने बीजेपी आईटी सेल की साज़िश क़रार दिया. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उनके फेसबुक पेज को बीजेपी के आईटी सेल ने हैक कर लिया था. तेज प्रताप फेसबुक पेज पर राजनीति छोड़ने को लेकर पोस्ट थी जिसमें लिखा गया था कि उनकी पार्टी के लोग उनके बारे में अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं और जब वो इसकी शिकायत अपनी मां राबड़ी देवी से करते हैं तो उन्हें ही डांट पड़ जाती है। पोस्ट में लिखा गया था कि उनकी शिकायत को उनके माता-पिता भी नहीं सुन रहे हैं और इस वजह से वो काफी दबाव में हैं। अगर ये ठीक नहीं हुआ तो वो राजनीति छोड़ देंगे। अब तेज प्रताप यादव ने इस पोस्ट को हटा कर कहा है कि बीजेपी के लोगों ने उनका फेसबुक पेज हैक करके परिवार और पार्टी में फूट डालने की कोशिश की है।
- Zee Media Bureau
- Jul 3, 2018, 11:50 AM IST
लालू यादव के कुनबे में फिर कलह की आवाज बाहर आई है. बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर चर्चा में हैं. उनके फेसबुक पेज पर पहले परिवार में खटपट की बात सामने आई. जिसे उन्होंने बीजेपी आईटी सेल की साज़िश क़रार दिया. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उनके फेसबुक पेज को बीजेपी के आईटी सेल ने हैक कर लिया था. तेज प्रताप फेसबुक पेज पर राजनीति छोड़ने को लेकर पोस्ट थी जिसमें लिखा गया था कि उनकी पार्टी के लोग उनके बारे में अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं और जब वो इसकी शिकायत अपनी मां राबड़ी देवी से करते हैं तो उन्हें ही डांट पड़ जाती है। पोस्ट में लिखा गया था कि उनकी शिकायत को उनके माता-पिता भी नहीं सुन रहे हैं और इस वजह से वो काफी दबाव में हैं। अगर ये ठीक नहीं हुआ तो वो राजनीति छोड़ देंगे। अब तेज प्रताप यादव ने इस पोस्ट को हटा कर कहा है कि बीजेपी के लोगों ने उनका फेसबुक पेज हैक करके परिवार और पार्टी में फूट डालने की कोशिश की है।