सावन में दिखा भगवान शिव का ये चमत्कार
मध्य प्रदेश के बैतूल में मिलने इस सफेद कोबरा को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. दुर्लभ प्रजाति के इस कोबरे का रंग सफेद है मगर आंखे लाल. बड़ा होकर 6 से 7 फुट तक लंबा हो सकता है. वन विभाग के साथ सांपों के संरक्षण विभाग को ये सफेद कोबरा सारणी के राख बांध के पास काम करने वाले मजदूरों ने सौपा. कुदरत के इस नायाब नमूने को संरक्षित करने के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। वन विभाग के विशेषज्ञ के मुताबिक जेनेटेकि डिसऑर्डर की वजह से सांप का रंग सफेद हो गया है और इसकी ब्रिडिंग कराई जाती है तो आगे की पीढ़ी भी सफेद हो सकती है.
- Zee Media Bureau
- Aug 2, 2018, 01:21 PM IST
मध्य प्रदेश के बैतूल में मिलने इस सफेद कोबरा को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है. दुर्लभ प्रजाति के इस कोबरे का रंग सफेद है मगर आंखे लाल. बड़ा होकर 6 से 7 फुट तक लंबा हो सकता है. वन विभाग के साथ सांपों के संरक्षण विभाग को ये सफेद कोबरा सारणी के राख बांध के पास काम करने वाले मजदूरों ने सौपा. कुदरत के इस नायाब नमूने को संरक्षित करने के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। वन विभाग के विशेषज्ञ के मुताबिक जेनेटेकि डिसऑर्डर की वजह से सांप का रंग सफेद हो गया है और इसकी ब्रिडिंग कराई जाती है तो आगे की पीढ़ी भी सफेद हो सकती है.