'स्पाइडर' कार ने किया सबको हैरान, क्या आपको चाहिए ये कार!

  • Zee Media Bureau
  • Oct 12, 2022, 08:50 PM IST

आनंद महिंद्रा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और तरह-तरह के पोस्ट डालते रहते हैं. एक वीडियो उन्होंने शेयर किया है, जिसमें किसी मकड़ी की तरह चलने वाली कार देखने को मिलती है. इस अनोखी कार को देख कर हर कोई हैरान है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि व्हीलचेयर की तरह दिखने वाली एक चार पहिया कार है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति सवार है. यह कार किसी भी तरह के रास्ते पर आराम से चलती दिखाई दे रही है. चाहे बीच रास्ते में में गड्ढा आ जाए या ऊंची चढ़ाई ही क्यों न हो, यह अद्भुत कार हर तरह के रास्ते पर ऐसी चलती है जैसे कोई मकड़ी चल रही हो. इस कार को आप कहीं भी चला सकते हैं. हालांकि इस कार पर बस एक ही आदमी सवार हो सकता है.