वीकेंड पार्टी में भिड़ गईं दो लड़कियां, वीडियो हुआ वायरल

  • Zee Media Bureau
  • Jun 6, 2022, 04:40 PM IST

बीच पर जुटे कई सारे लोग वीकेंड पार्टी मना रहे थे, इन्हीं में से दो लड़कियों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो जाती है. एक लड़की जो स्टील के ड्रम पर चढकर मस्ती कर रही थी, उसको दूसरी लड़की बार-बार धक्का दे रही होती है. इस घटना के बाद धक्का दे रही लड़की खुद स्टील ड्रम पर चढकर धौंस दे रही होती है कि तभी पीछे से कोई ड्रम को जोर से लात मार देता है. लड़की ड्रम के कोने पर गिर जाती है.