दुल्हन के भाई ने ब्लेजर से बुझाई स्टेज पर लगी आग, बचा ली बहन की शादी

  • Arpna Dubey
  • Dec 24, 2023, 04:37 PM IST

सोशल मीडिया पर एक शादी का क्लिप खूब वायरल हो रहा है. जहां शादी के स्टेज पर आग लग जाती है तो दुल्हन का भाई हीरो बनकर आता है और किसी भी चीज की परवाह किए बगैर अपने ब्लेजर से ही आग बुझाने लगता है.इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि वरमाला के बाद दूल्हा और दुल्हन फोटो खींचवा रहे होते हैं। तभी पीछे लगे स्टेज पर आग लग जाती है। दुल्हन घबरा जाती है। दूल्हा उसे अपनी तरफ खींचता है कि तभी एक लड़का आता है और अपना ब्लेजर उतारकर आग बुझाने लगता है.