बच्चों संग पार्क में ये काम कभी ना करें, जल्दी से देखें ये वायरल वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Jul 8, 2022, 08:45 PM IST

एक मां अपने बच्चों के साथ चिल्ड्रेन पार्क में घूमने आई थी. बेटी को झूले पर मजे करते देख मां भी अपने बचपन की यादें ताजा करने लगी और झूले का मजा लेने बैठ जाती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बेटी अपनी मां को झूले पर बैठे-बैठे फ्लिप करने का चैलेंज देती है. बेटी के फ्लिप करने के बाद मां भी झूले पर बैठ फ्लिप करने की कोशिश करती है मगर अपनी हाइट के चलते सिर के बल धड़ाम से जमीन पर गिर जाती है.

ट्रेंडिंग विडोज़