पब्लिक पार्क की सड़क कैसे बन गई WWE की रिंग, किस्सा मजेदार है!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 8, 2022, 09:10 PM IST

दो लड़के अपने-अपने दोस्तों के साथ पब्लिक पार्क में एक झगड़ा सुलझाने आए थे. लड़कों के दोस्त एक घेरा बनाकर खड़े हो जाते हैं, जिसमें दोनों लड़ना चालू कर देते हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लड़के ताबड़तोड़ मुक्केबाजी करते हुए एक दूसरे को चोट पहुंचा रहे होते हैं. इनमें से एक लड़का मार खाकर नीचे गिर जाता है, जिसके बाद उसके दोस्त लड़ाई में कूद पड़ते हैं. मार खाकर गिरे लड़के के दोस्तों को मैदान में कूदता देख सामने वाले लड़के के दोस्त भी लात-घूंसे बरसाने लगते हैं. झगड़ा इतना भयंकर था कि इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वीडियो बना रहा लड़का भी एक पल के लिए झगड़े में शामिल हो जाता है. वीडियो में दिखाई दे रहा मंजर WWE के Royal Rumble मैच जैसा लगता होता है. वीडियो फ्रेम का एक भी कोना खाली नहीं होता है, जहां आप लड़कों की लड़ाई के अलावा कुछ और देख पाएं.