पेड़ में से जो निकल कर बाहर आया, उसे देख हैरान है इंटरनेट!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 12, 2022, 07:10 PM IST

घने पेड़ों से घिरे रिहायशी इलाके में कुछ लॉगर्स कमजोर पेड़ों को काटने गए थे. एक हिल पर जर-जर पेड़ को काटने गया लॉगर, पेड़ के खोखले तने में फंसकर गिर जाता है. उसके दोस्त कड़ी मशक्कत के बाद चेन सॉ से उस पेड़ को काटकर अपने साथी को सही सलामत बाहर निकाल लेते है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग मजे लेकर शेयर करते नजर आए.