बुराड़ी केस: आत्माओं के साथ मोक्ष की डील !
बुराड़ी कांड के 13 दिन पूरे हो गए..इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी आत्मा के कहने पर किसी इंसान ने अपने पूरे परिवार को फांसी पर टांग दिया हो. ललित मानसिक तौर पर बीमार था और इसी बीमारी में लालित की अपनी आभासी दुनिया के भूत उसे धोखा देने में कामयाब हो गए. ललित को उसकी ही अपनी रिश्तेदार आत्मा ने ठग लिया..कैसे कथित आत्माओं ने खेला टप्पेबाजी का खेल देखिए हमारी खास पेशकश में...
- Zee Media Bureau
- Jul 12, 2018, 08:29 PM IST
बुराड़ी कांड के 13 दिन पूरे हो गए..इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी आत्मा के कहने पर किसी इंसान ने अपने पूरे परिवार को फांसी पर टांग दिया हो. ललित मानसिक तौर पर बीमार था और इसी बीमारी में लालित की अपनी आभासी दुनिया के भूत उसे धोखा देने में कामयाब हो गए. ललित को उसकी ही अपनी रिश्तेदार आत्मा ने ठग लिया, कैसे कथित आत्माओं ने खेला टप्पेबाजी का खेल देखिए हमारी खास पेशकश में...