बताना तो पड़ेगा: क्या मोदी सरकार की नीतियों से दूर होगा कश्मीर का अंधेरा? (पार्ट-2)
- Zee Media Bureau
- Jun 8, 2018, 11:36 PM IST
रमजान के महीने में मोदी सरकार की दरियाली से जम्मू कश्मीर के हालात कितने बदले, पत्थरबाजों और आतंकियों पर सीज़फ़ायर के मरहम का कितना असर हुआ. अमन की खातिर लिए गए इस बंदूकबंदी के फैसले को क्या रमजान के बाद भी जारी रखा जा सकता है. इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढ़ने के लिए जम्मू कश्मीर पहुंचे राजनाथ सिंह ने हर उस शख्स से बातचीत की जिससे धरती की जन्नत पर लगे जख्म दूर हो सके. लेकिन हुर्रियत के उकसावे पर घाटी में हिंसा पर उतारु भीड़ अब भी वही कर रही है जिससे दुनिया में कश्मीर का नाम बदनाम हो रहा है.