जनता की रुखाई... 'नैनो' की विदाई
आम आदमी का सपना कही जाने वाली लखटकिया कार नैनो के दिन अब लद गए हैं. आलम ये है कि ना बाजार में इस लखटकिया कार की मांग है और ना कंपनी ही अब इसे बना रही है. रतन टाटा के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर अब ताला लगने की नौबत आ गई है. हालांकि टाटा मोटर्स ने अभी इसका कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है लेकिन यहां सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर रतन टाटा का सपना इतना अधूरा कैसे रह गया? देखिये यह रिपोर्ट...
- Zee Media Bureau
- Jul 9, 2018, 12:40 AM IST
आम आदमी का सपना कही जाने वाली लखटकिया कार नैनो के दिन अब लद गए हैं. आलम ये है कि ना बाजार में इस लखटकिया कार की मांग है और ना कंपनी ही अब इसे बना रही है. रतन टाटा के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर अब ताला लगने की नौबत आ गई है. हालांकि टाटा मोटर्स ने अभी इसका कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है लेकिन यहां सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर रतन टाटा का सपना इतना अधूरा कैसे रह गया? देखिये यह रिपोर्ट...