मुंबई: 72 घंटे से बारिश जारी.....अगले 48 घंटे भारी !

जोरदार बारिश ने पूरी मुंबई की रफ्तार को थाम दिया है । तीन दिनों से आफत बनकर रही इस बारिश ने हर किसी को बेहाल कर रखा है । घर-मकान-दुकान सड़कें सब इस बारिश में डूब गए हैं । ना तो सड़कें नजर आ रही हैं और ना ही मुंबई की तस्वीर बदल पा रही है । सवाल है कि आखिर मुंबई की सुनेगा कौन ? देश की आर्थिक राजधानी को क्यों बारिश के दिनों में सिसकना पड़ता है, देखिये यह रिपोर्ट...

  • Zee Media Bureau
  • Jul 10, 2018, 09:20 PM IST

जोरदार बारिश ने पूरी मुंबई की रफ्तार को थाम दिया है । तीन दिनों से आफत बनकर रही इस बारिश ने हर किसी को बेहाल कर रखा है । घर-मकान-दुकान सड़कें सब इस बारिश में डूब गए हैं । ना तो सड़कें नजर आ रही हैं और ना ही मुंबई की तस्वीर बदल पा रही है । सवाल है कि आखिर मुंबई की सुनेगा कौन ? देश की आर्थिक राजधानी को क्यों बारिश के दिनों में सिसकना पड़ता है, देखिये यह रिपोर्ट...