Viral Video: अनोखी शादी! दूल्हे ने तोड़ा धनुष तब हुई वरमाला की रस्म, वीडियो वायरल !

  • Priyanka
  • Jan 9, 2024, 08:56 PM IST

देश में शादियों का दौर चल रहा है. ऐसे में कई जगह अनूठे तरीके से लोग शादियों में रश्मोरिवाज निभाते है. Instagram पर अनोखी शादी देखने को मिली है. यहां पर कलयुग में भी त्रेतायुग की तरह सीता स्वयंवर रचाया गया. जहां धनुष तोड़ने के बाद ही दुल्हन ने दूल्हे को जयमाला पहनाई. इस तरह के विवाह उत्सव को देख शादी में पहुंचे लोग चकित रह गए, जिसे देख शादी समारोह में पहुंचने लोग अपने कैमरे में कैद करने से नहीं चूके. इस तरह के विवाह की पूरे इलाके में चर्चाएं जोरों पर है.