Exclusive Interview: कैसे सच हो सकता है प्रो कबड्डी लीग में खेलने का सपना, आशू सिंह ने खोला राज

  • Zee Media Bureau
  • Nov 28, 2022, 05:05 PM IST

हाल ही में हमने यूपी योद्धाज के रेडर सुरिंदर गिल से बात की थी और अब हम टीम के डिफेंडर आशू सिंह से बात करने जा रहे हैं.कबड्डी के खेल में एक रेडर के लिये जितना अंक जुटाना जरूरी है उतना ही डिफेंडर का अंक बचाना जरूरी है और इसी कॉम्बिनेशन के दम पर कोई भी टीम जीत हासिल करती है. आशू सिंह की बात करें तो राइट कॉर्नर का यह डिफेंडर अब तक 13 मैचों में 37 अंक हासिल कर चुका है और यूपी टीम की किस्मत बदलने में बड़ा हाथ है. आशू सिंह की बात करें तो इनका सफर वीबीएस यूनिवर्सिटी से शुरू होकर यूपी योद्धा तक काफी शानदार रहा है. हम चाहेंगे कि आशू अपने यहां तक के सफर के बारे में खुद ही दर्शकों को बतायें.