वायरल X-Ray: 'डॉन' के मर्डर में 10 गोली वाले पिस्टल की हकीकत
38 साल का आपराधिक इतिहास, जिसका नाम सैकड़ों आपराधिक मामलों से जुड़ा था, उस माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी का ये आखिरी वीडियो है. जब वो झांसी जेल से बागपत जेल पहंचा था. रविवार रात 9 बजे के आसपास मुन्ना बजरंगी ने बागपत जेल में एंट्री की थी..और सोमवार सुबह 6 बजे के आस-पास उसे मौत की नींद सुला दिया गया. दावा किया जा रहा है कि खतरनाक अपराधी मुन्ना बजरंगी का अंत करने में लगे सिर्फ 52 सेकेंड लेकिन जिस शख्स ने गोलियों की बौछार करके सालों तक दहशत कायम किया था. उसे मौत देने वाली गोलियां कई सवालों को जन्म दे रही हैं, देखिये हमारी खास पेशकश...
- Zee Media Bureau
- Jul 10, 2018, 11:20 PM IST
38 साल का आपराधिक इतिहास, जिसका नाम सैकड़ों आपराधिक मामलों से जुड़ा था, उस माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी का ये आखिरी वीडियो है. जब वो झांसी जेल से बागपत जेल पहंचा था. रविवार रात 9 बजे के आसपास मुन्ना बजरंगी ने बागपत जेल में एंट्री की थी..और सोमवार सुबह 6 बजे के आस-पास उसे मौत की नींद सुला दिया गया. दावा किया जा रहा है कि खतरनाक अपराधी मुन्ना बजरंगी का अंत करने में लगे सिर्फ 52 सेकेंड लेकिन जिस शख्स ने गोलियों की बौछार करके सालों तक दहशत कायम किया था. उसे मौत देने वाली गोलियां कई सवालों को जन्म दे रही हैं, देखिये हमारी खास पेशकश...