वायरल X-Ray: चोटी पर लटकते ताबूतों का सच क्या है?

सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों का रहस्य गहराता जा रहा था. कोई इसे अपने देश का बता रहा है तो कोई इसे विदेश का बोल रहा है. किसी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि लटकते ताबूतों में ज़िंदा लोगों को ही क़ैद किया गया था तो कोई इसे अनूठे किस्म का अंतिम संस्कार करार दे रहा है.ऐसे में इन वायरल तस्वीरों की गुत्थी उलझती जा रही थी. आज आपको चोटी पर लटकते ताबूतों का सच वायरल X-ray में बताया जायेगा.

  • Zee Media Bureau
  • Jun 30, 2018, 11:30 PM IST

सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों का रहस्य गहराता जा रहा था. कोई इसे अपने देश का बता रहा है तो कोई इसे विदेश का बोल रहा है. किसी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि लटकते ताबूतों में ज़िंदा लोगों को ही क़ैद किया गया था तो कोई इसे अनूठे किस्म का अंतिम संस्कार करार दे रहा है.ऐसे में इन वायरल तस्वीरों की गुत्थी उलझती जा रही थी. आज आपको चोटी पर लटकते ताबूतों का सच वायरल X-ray में बताया जायेगा.