वायरल X-ray: 45 डिग्री की गर्मी में रजाई ओढ़कर तापने वाले इंसान से मिलिए
हरियाणा के संतलाल किसी अजूबे से कम नहीं हैं. तपती दोपहरी में जब तापमान 40 डिग्री को छूता है तो संतलाल आग तापते हैं क्योंकि उन्हें सर्दी लग रही होती है. इस वायरल ख़बर की पड़ताल के दौरान जब हमने स्थानीय डॉक्टर से बात की थी तो उन्होंने दावा किया था कि संतलाल की इस अजीबोगरीब समस्या के बारे में वो सालों से वाकिफ हैं.
- Zee Media Bureau
- Jun 19, 2018, 12:40 AM IST
हरियाणा के संतलाल किसी अजूबे से कम नहीं हैं. तपती दोपहरी में जब तापमान 40 डिग्री को छूता है तो संतलाल आग तापते हैं क्योंकि उन्हें सर्दी लग रही होती है. इस वायरल ख़बर की पड़ताल के दौरान जब हमने स्थानीय डॉक्टर से बात की थी तो उन्होंने दावा किया था कि संतलाल की इस अजीबोगरीब समस्या के बारे में वो सालों से वाकिफ हैं.