वायरल X-Ray: गंगनहर में श्रद्धालुओं को डुबो कर मार रहे हैं गोताखोर ?

गाज़ियाबाद ज़िले में है गंगनहर, ये हरिद्वार के हर की पौड़ी से निकलती है और गाज़ियाबाद के मुरादनगर से होती हुई अलीगढ़ तक जाती है. मुरादनगर में ही गंग नहर में छोटा हरिद्वार नाम की जगह है, जो आजकल गंगा स्नान करने वाले आस्थावानों की श्रद्धा का ठिकाना बन गया है. खबर है कि इन दिनों गंगनगर में मौत की डुबकी लगवाने का खेल चल रहा है. श्रद्धा के साथ गंग नहर में डुबकी लगाना मौत को न्योता देने में बदल रहा है. सवाल है कि छोटे हरिद्वार में कौन ले रहा है?, देखिये हमारी खास पेशकश...

  • Zee Media Bureau
  • Jul 12, 2018, 09:30 PM IST

गाज़ियाबाद ज़िले में है गंगनहर, ये हरिद्वार के हर की पौड़ी से निकलती है और गाज़ियाबाद के मुरादनगर से होती हुई अलीगढ़ तक जाती है. मुरादनगर में ही गंग नहर में छोटा हरिद्वार नाम की जगह है, जो आजकल गंगा स्नान करने वाले आस्थावानों की श्रद्धा का ठिकाना बन गया है. खबर है कि इन दिनों गंगनगर में मौत की डुबकी लगवाने का खेल चल रहा है. श्रद्धा के साथ गंग नहर में डुबकी लगाना मौत को न्योता देने में बदल रहा है. सवाल है कि छोटे हरिद्वार में कौन ले रहा है?, देखिये हमारी खास पेशकश...