Viral Video: रीवा के त्योंथर में नवनिर्वाचित भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी के स्वागत सम्मान के दौरान टूटा मंच!

  • Aasif Khan
  • Dec 5, 2023, 03:38 PM IST

Viral Video MP News: मध्यप्रदेश के रीवा के त्योंथर में भाजपा नवनिर्वाचित विधायक सिद्धार्थ तिवारी के स्वागत सम्मान के दौरान टूटा मंच टूट गया. जीत के बाद विधायक की लोकप्रियता होने के कारण माल्यार्पण की होड़ में मंच टूट गया. वायरल वीडियो चाकघाट की है. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. देखिए वीडियो