Viral Video: स्टूडेंट ने Online Class में टीचर से पूछा 'बच्चा पैदा कैसे होता है? प्रैक्टिकल कर दो...' टीचर ने दिया गजब जवाब…

  • Aasif Khan
  • Nov 11, 2023, 12:07 PM IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ऑनलाइन क्लास के दौरान महिला टीचर से स्टूडेंट ने भद्दा सवाल कर दिया. स्टूडेंट उनसे पूछता है कि बच्चा पैदा कैसे होता है मैम? प्रैक्टिकल कर दो...। इसके जवाब में मैम बोलती हैं- मम्मी से करवा ले. मम्मी ने तो किया है. देख बेटा मेरी तो शादी नहीं हुई. मुझे तो प्रैक्टिकल नॉलेज है नहीं. मम्मी ने कर रखा है. मम्मी से पूछ. देखिए वीडियो