मटर पनीर में नहीं मिला पनीर, शादी में शुरू हो गई 'कुर्सी मार' लड़ाई, Viral video

  • Arpna Dubey
  • Dec 22, 2023, 01:19 PM IST

Viral Video: एक शादी का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख हर कोई हैरान है. दरअसल बताया जा रहा है कि इस शादी के खाने में मटर पनीर का अरेंजमेंट तो हुआ लेकिन मटर पनीर में से पनीर गायब मिला तो मेहमानों का गुस्सा फूट पड़ा. पनीर ना मिलने पर शादी में आए लोग इश कदर गुस्से में आ गए कि वहां 'कुर्सी मार' लड़ाई शुरू हो गई. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.