ठेला ज़ब्त होने पर रोने लगी बिहार की 'ग्रेजुएट चायवाली', वायरल हो रही 'मन की बात'

  • Zee Media Bureau
  • Nov 16, 2022, 11:50 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में वीमेंस कॉलेज के पास प्रियंका गुप्ता नाम की लड़की नौकरी ना मिलने पर 'ग्रेजुएट चाय वाली' के नाम से एक टी-स्टॉल लगाया था. बताया जा रहा है कि प्रियंका की टी-स्टॉल को पटना नगर निगम वाले उठा ले गए. जिसके बाद उसका रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.देखिए क्या कह रहीं प्रियंका.