पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 230 की स्पीड से BMW दौड़ाई, मौत से पहले का वीडियो वायरल

  • Zee Media Bureau
  • Oct 15, 2022, 11:50 PM IST

वायरल हुए इस वीडियो में देखिए कैसे चार लोगों पर रफ्तार का जुनून सवार हुआ. कार को वो 230 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाने लगे. कार में मौजूद एक दोस्त को ये भी कहते हुए सुना जा सकता है और तेज चलाओ कार को 300 के पार ले चलो. इसी दौरान उनकी कार एक कंटेनर में जा घुसती है. हादसे में चारो की मौत हो जाती है. दुर्घटना के दौरान वे फेसबुक पर लाइव थे. ये वीडियो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का है जहां हाल ही में सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र में ये भयंकर हादसा हुआ और इन चार लोगों की मौत हो गई.