बाजार में पैसा मांग रहे बच्चे संग शख्स ने किया वो सलकू, देखने लायक है पब्लिक का रिएक्शन

  • Zee Media Bureau
  • Oct 30, 2022, 07:45 PM IST

वीडियो में शॉपिंग करने पहुंचे शख्स की नजर गिटार लिए एक बच्चे पर पड़ती है तो वो खुद को उसके साथ जुगलबंदी करने से रोक नहीं पाता. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे शख्स गाने की शुरुआत करता है. उसे बी प्राक का मशहूर गाना 'मन भरया' गाते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही वह गाना शुरू करता है, नीचे बैठा बच्चा भी उसका साथ देने लगता है. बच्चा जिस तरह से गिटार बजाता है और सुर लगाता है, वो वाकई काबिलेतारीफ है. दोनों को इस तरह गाता देख वहां खड़ी पब्लिक भी उनका हौसला बढ़ाने लगती है.