Viral Video: लड़की ने किया खौफनाक स्टंट, भूतों की तरह पीठ से मिला दी गर्दन, देखते ही निकल जाएगी चीख!

  • Aasif Khan
  • Nov 3, 2023, 02:50 PM IST

Viral Stunt Video: सोशल मीडिया में एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की भूत की तरह हुलिया बनाकर खौफनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रही है. काले और सफेद रंग की ड्रेस पहने हुई यह लड़की ‘भूतों’ की तरह अपनी गर्दन को पीठ से मिला देती है, लड़की को ऐसा करते हुए देख हर कोई हैरान रह गया. वीडियो को इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @emeraldgordonwulf नाम से शेयर किया गया है.

ट्रेंडिंग विडोज़