Viral Video: भैंस ने जंगल के राजा शेर को पटक-पटक कर किया बुरा हाल, भाग कर टाइगर ने बचाई जान!

  • Aasif Khan
  • Oct 18, 2023, 01:12 PM IST

Animal Fight videos: सोशल मीडिया पर जंगल में शेर और भैंस की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में भैंसों ने एक शेयर को पटक-पटक कर पीट दिया. शेर को अपने सींगों से उछालकर दूर तक फेंककर मारा. फैंस और शेयर की लड़ाई का वीडियो वायरल होते ही धूम मचा दी. शेर का भैंस पर हमला देख आसपास मौजूद अन्य जंगली भैंस एक साथ आकर शेर से भिड़ जाती हैं. देखिए वीडियो