Viral Video: जंगल में घूम रहे शेर और शेरनी ने लड़के पर किया हमला, झपट्टा मारकर ऐसे गिराया नीचे!

  • Aasif Khan
  • Dec 12, 2023, 12:24 AM IST

Lion Video Viral: जंगल के राजा शेर इतने ज्यादा खूंखार होते हैं कि जानवरों की भीड़ पर भी हमला बोलकर अपना शिकार हथिया सकते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है, जंगल में एक शख्स घूम रहा था, तभी एक शेर और शेरनी उसपर कूद पड़ता है. इस वीडियो में इस दौरान शेर और शेरनी की युवक के प्रति प्यार देखने को मिली है. देखिए वीडियो